जबलुपर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने मंगलवार को शहपुरा एसडीएम के ड्राइवर को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है।
तहसील शहपुरा भिटोनी निवासी आवेदक संग्राम सिंह ने बताया कि उसके रिश्तेदार की ग्राम खामदेही मैंन रोड में एक एकड़ जमीन है, जिस पर ग्राम के कृषकों द्वारा बासमती धान का भंडारण किया जाता है। गत 28 अक्टूबर को तहसीलदार शहपुरा द्वारा मौका निरीक्षण कर पंचनामा बनाया गया था। जिसके बाद एसडीएम कार्यालय शहपुरा से आवेदक को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। जिसके संबंध में आवेदक एसडीएम शहपुरा के ड्राइवर सुनील पटेल से मिला तो मामला रफा-दफा करवाने के एवज में 3 लाख की रिश्वत की मांग की गई थी। जिसमे पहली किश्त डेढ़ लाख में तय हुई। आवेदक ने इस मामले की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त एसपी संजय साहू की। एसपी ने शिकायत पर एक दल का गठन किया जिसने सत्यापन के उपरांत 17 नवंबर को तय स्थान धनवंतरी नगर चौक पर ड्राइवर सुनील पटेल ने जैसे ही एक लाख पचास हजार रु. रिश्वत ली, लोकायुक्त दल ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त एसपी के अनुसार आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत कार्यवाही जारी है। इस ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे. निरीक्षक कमल सिंह उईके निरीक्षक नरेश बेहरा व अन्य सदस्य थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक