दुमका, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सरैयाहाट थाना के हरलाटांड स्टेशन से आधा किलोमीटर दूर मंगलवार को देवघर से गोड्डा जाने वाली लोकल ट्रेन से नाबालिग प्रेमी युगल ने कटकर अपनी जान दे दी। शव को कई टुकड़ों क्षत विक्षत अवस्था में देखा गया। इस घटना की जानकारी रेलवे स्टेशन कर्मी ने थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दोनों के शव का ग्रामीणों के बीच शिनाख्त कराया। उसके बाद दोनों के शव को थाना ले आयी। साथ ही पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए फुलो-झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका भेज दिया है।
युवक की पहचान (बदला हुआ नाम )शिव कुमार के रुप में की गयी है। वह देवघर जिले मोहनपुर थाना के झालर गांव का रहने वाला था। वह अपने नाना मनोहर मंडल के घर सरैयाहाट थाना के कोरदाहा गांव में ही रहकर इंटर की पढ़ाई करता था। वहीं नाबालिग की पहचान (बदला हुआ नाम ) मणी कुमारी के रुप की गयी है।
ग्रामीणाें का कहना है कि दोनों की दोस्ती कोरदाहा में एक ट्यूसन सेंटर से हुई थी। दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी थी। लेकिन दोनों की जाति अलग थी और लड़की पक्ष नहीं चाहते थे कि अभी नाबालिग की शादी हो। लेकिन दोनों प्रेमी युगल शादी के लिए उतावले थे। पर उनके परिजनों के जरिये शादी करने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार