Uttar Pradesh

कानपुर में पहली बार अंडरग्राउंड के अप और डाउन रुट पर दौड़ी मेट्रो

अंडरग्राउंड पर मेट्रो का सफल ट्रायल

— नये साल में शहरवासियों को सफर करने का मिल सकता है तोहफा

कानपुर, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मेट्रो कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए मंगलवार एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि आज पहली बार अपलाइन और डाउनलाइन दोनों ही लाइनों पर मेट्रो अपने अंडरग्राउंड रुट पर सेंट्रल स्टेशन तक बिना किसी असुविधा के पहुंच गई। मेट्रो के पहुंचने पर यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी और कर्मचारी भी उत्साहित दिखाई दिए। मेट्रो अधिकारी ऐसा दावा कर रहे हैं कि अगले साल जनवरी में मेट्रो सेंट्रल स्टेशन तक अपने अंडरग्राउंड रुट पर दौड़ने लगेगी।

प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक मेट्रो निर्माण कार्य में आज एक और नई उपलब्धि हासिल कर ली है। यह उपलब्धि पहली बार अंडरग्राउंड रुट पर मेट्रो का टेस्ट रन रहा। मोती झील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक अप एंड डाउन लाइन में मेट्रो बिना किसी और असुविधा के दौड़ी इसके बाद वहां पर मौजूद मेट्रो अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी की लहर देखी गई। कानपुर मेट्रो द्वारा जनवरी 2025 में आइआईटी से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवा के विस्तार की तैयारी अब तेजी से अपने अंतिम चरण की ओर पहुंच रही है। जल्द ही इस रुट पर नियमित ट्रायल रन की शुरुआत होगी। कानपुर सेंट्रल तक सभी स्टेशनों पर शेष बचे कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं।

मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि शहरवासियों को अभी तक मेट्रो रोड के ऊपर चलती हुई दिखाई देती थी, लेकिन अब वह समय आ गया है कि राजधानी दिल्ली की तर्ज पर मेट्रो जमीन के अंदर भी दौड़ेगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल जनवरी में शहरवासी अंडरग्राउंड मेट्रो सफर का लुफ्त उठा सकेंगे। जनवरी 2025 में कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो रुट के विस्तार होने के बाद 5 और स्टेशन चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल भी इस नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। ये सभी स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे, यानी शहर के अंदर अंडरग्राउंड मेट्रो से यात्रा का भी शुभारंभ हो जाएगा। ये सभी स्टेशन शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में बनाये गए हैं। जिन्हें शहर का मुख्य व्यावसायिक केंद्र भी माना जा सकता है। इन क्षेत्रों से होकर मेट्रो के गुजरने से समय और उर्जा दोनों की ही बचत होगी। मेट्रो की सुविधाजनक और किफायती यात्रा का शहर की अर्थव्यवस्था पर भी काफी सकारात्मक असर पड़ेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top