HEADLINES

अनभिज्ञता में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर की जानकारी न देना बर्खास्तगी की वजह नहीं : हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकाेर्ट्

प्रयागराज, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मामले में कहा है कि अनभिज्ञता के कारण किसी सरकारी कर्मचारी को अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी का खुलासा न करने के कारण सेवा से नहीं हटाया जा सकता।

कोर्ट ने कहा केस में पुलिस ने एफआर लगायी है और कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है। सरकार यह साबित नहीं कर सकी कि याची को उसके खिलाफ लोक सम्पत्ति क्षति निवारण कानून के तहत दर्ज केस की जानकारी थी और उसने झूठा हलफनामा दिया।

अवतार सिंह बनाम भारत संघ मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का उल्लेख करते हुए न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने याची प्रयागराज निवासी सौरभ यादव की बर्खास्तगी काे अवैध ठहराते हुए बहाल करने के साथ ही उसे सभी परिणामी लाभ देने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने कहा यदि नौकरी के लिए हलफनामा दाखिल करने के समय उम्मीदवार को किसी भी समय किसी भी आपराधिक मामले की लिप्तता की जानकारी नहीं है और उसके खिलाफ मामला दर्ज पाया जाता है तो वह तथ्य छुपाने के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता। उसके खिलाफ सेवा समाप्ति या बर्खास्तगी की कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती।

याची 13 सितम्बर 2021 को जिला जेल, प्रतापगढ़ में जेल वार्डर/बंदी रक्षक नियुक्त हुआ। इसके बाद 21 जुलाई 2022 को उसे एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसमें एक प्राथमिकी का खुलासा न करने के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया था। चयन चरण के दौरान उनके खिलाफ सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम, 1984 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

जवाब में याची ने कहा कि वह ऐसी किसी प्राथमिकी से अनजान था। उसके जवाब को नजरअंदाज करते हुए उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं और इससे व्यथित होकर उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने कहा कि प्रतिवादी यह साबित करने में विफल रहे कि याची झूठा हलफनामा दायर करने का दोषी था।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top