देवरिया, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।‘‘ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत बघौचघाट पुलिस की प्रभावी पैरवी से हत्या के प्रकरण में मंगलवार को तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास और अर्थदण्ड से दण्डित किया ।
अपर शासकीय जिला अधिवक्ता मनीष सिंह ने बताया कि ‘‘ऑपरेशन कन्विक्शन’’ के तहत बघौचघाट पुलिस की प्रभावी पैरवी करबघौचघाट थाने में पंजीकृत मुकदमा मुन्ना प्रसाद ,छेदी प्रसाद , भीम प्रसाद पुत्रगण तेतरु प्रसाद निवासीगण कोइलसवा खुर्द थाना बघौचघाट जनपद देवरिया, को न्यायालय के द्वारा आजीवन कारावास व 20,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया ।
जिसमें कोर्ट मोहर्रिर विनय सोनार, पैरवीकार थाना बघौचघाट संतोष कुमार वर्मा रहे ।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक