RAJASTHAN

एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट का हुआ शेड्यूल लॉन्च

एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट का हुआ शेड्यूल लॉन्च

जयपुर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चौथे एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट का मंगलवार को शेड्यूल लॉन्च किया, जिसमें 33 से अधिक सेशंस को शोकेस किया गया है। 20 दिसंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट में यूके, अर्जेटीना, जर्मनी सहित 4 देशों के 100 से अधिक देशी विदेशी स्पीकर भाग ले रहे हैं। इस फेस्ट में संगीत के साथ कंप्लीट हेल्थ, मेंटल वेलनेस और कॉर्पोरेट वेलनेस से जुड़ी कई वर्कशॉप होगी जिसमें आयुर्वेद एवं योगा की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी। फेस्ट की आधिकारिक शुरुआत 20 दिसंबर को जयपुर हेरिटेज के प्रतीक हवामहल से की जाएगी, यहां जयपुर घराने की कथक नृत्यांगना मनीषा गुलियानी प्रस्तुति देंगी। संस्कृति युवा संस्था और आईआईईएमआर द्वारा एसके फाइनेंस के सहयोग से फेस्ट आयोजित किया जा रहा है जो कि को—पावर्ड बाय आईएनए सोलर है।

बॉलीवुड सेलिब्रेटी से बनेगा समां

फेस्ट की शेड्यूल लॉन्चिंग सेरेमनी में संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, एसके फाइनेंस के इंडिया हेड मार्केटिंग अंशुल जैन, आईएनए सोलर के एमडी विकास जैन, टाई इंडिया एंजेल्स और रेन के चेयरमैन महावीर प्रताप शर्मा, ईएचसीसी हॉस्पिटल में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के निदेशक डॉ. संजीव शर्मा, योगाचार्य ढाकाराम जैविक टोकरी के फाउंडर और सीईओ करण सिंह तोमर, एडवोकेट कमलेश शर्मा, अष्ठवेदा के डायरेक्टर हरिराम रिणवा, डॉ. प्रमिला संजय, कंट्री डायरेक्टर फ्लीट फोरम जिनेवा-इंडिया,मजलिस—शाम ए शब्द के संस्थापक दीपा माथुर और अभिषेक मिश्रा, नितेश तिवारी सीनियर जनरल मैनेजर ग्रोथ एंड यूनिट हैड, इटरनल हॉस्पिटल, सांगानेर, विकास शर्मा, हैड सेल्स एंड मार्केटिंग, नारायणा हेल्थ, दीपक शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट, जयपुर रनर्स क्लब, प्रवीण तिजारिया, जयपुर रनर्स क्लब प्रेसिडेंट, अरविंद सांगवान, फाउंडर, फिट योगा आदि मौजूद रहे। फेस्ट में नारायणा अस्पताल, इटरनल हॉस्पिटल, फोर्टिज हॉस्पिटल और अपेक्स हॉस्पिटल अपना सहयोग दे रहे हैं। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव, अभिनेत्री मुग्धा गोडसे, महिमा चौधरी जैसे सेलिब्रेटी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

जुम्बा में बनेगा विश्व रिकॉर्ड

फेस्टिवल के सह-संस्थापक नरिशंत शर्मा और मुकेश मिश्रा ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया के ध्येय बनाते हुए आयोजित इस बार का फेस्ट पिछले तीनों सीजन से अलग होगा। इस बार जुम्बा में विश्व रिकॉर्ड बनाने आकर्षण का केंद्र बनेगा। फेस्ट में 4 देशों के 100 से अधिक स्पीकर 33 से अधिक सेशंस में हेल्थ और वेलनेस पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। 20 दिसंबर को हवामहल में अधिकारिक तौर पर फेस्ट की लॉन्चिंग की जाएगी। अगले दिन 21 दिसंबर को पत्रिका गेट पर योगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद ओपन चैस प्रतियोगिता होगी। इसके बाद युवाओं में बढ़ता हार्ट, अवेयरनेस इज पावर, मेंटल वेलनेस इन कॉर्पोरेट, कॉर्पोरेट लाइफ में वेलनेस के फंडे, वर्क लाइफ बैलेंस जैसे विषयों पर सेशंस होंगे। ‘शाम-ए-शब्द’ में मशहूर कवि अपनी रचनाओं से समां बांधेंगे। शाम को बॉलीवुड एक्टर्स दिल, दीवानगी और दुआ विषय पर अपने विचार रखेंगे।

फेस्ट के अगले दिन योग गुरु ढाकाराम द्वारा ओशो डायन्मिक मेडिटेशन का आयोजन होगा। इसके बाद किड्स मैराथन होगी जिसमें शहर के नामी गिरामी स्कूलों के पांच हजार से अधिक बच्चे भाग लेंगे। सुबह 11 बजे 400 प्रतिभागियों के साथ जुम्बा सेशन होगा जिसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इसके बाद आर्म रेसलिंग, हेल्थ और लाइफस्टाइल एग्जीबिशन और अंत में कबीर कैफे की म्यूजिकल परफॉर्मेंस से रूहानियत भरी महफिल सजेगी।

ऑनलाइन कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

इंटरनेशनल हेल्थ और वेलनेस की जानकारी लिए यह फेस्ट स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर जागरूकता बढ़ाने के साथ ही स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। साथ ही साथ हेल्थ प्रोफेशनल्स, कॉर्पोरेट सेक्टर और आमजन को एक मंच पर लाकर वेलनेस के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top