Chhattisgarh

70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का बनाया जा रहा आयुष्मान वय वन्दना कार्ड

शिविर लगाकर बुजुर्गों का किया जा रहा पंजीयन।

धमतरी, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।जिले में 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का आयुष्मान वय वन्दना कार्ड पंजीयन कराया जा रहा है। इसके लिए आधारकार्ड में मोबाइल नंबर अनिवार्यतः लिंक कराकर, पांच लाख रुपये तक मुफ्त उपचार लाभ की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा यूएल कौशिक ने बताया कि योजनांतर्गत जिले के सभी वरिष्ठ नागरिको (आधार कार्ड के अनुसार जिनकी उम्र 70 या 70 साल से अधिक हो) को आयुष्मान वय वन्दना कार्ड पंजीयन कार्य, ग्राम, वार्ड, पंचायत स्तर पर शिविरों के माध्यम से निरंतर जारी है। धमतरी जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों (70 या 70 साल से अधिक हो वाले) को अपने नजदीकी, किसी भी उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल कुरुद, नगरी, बोरई, सामु. स्वा. केन्द्र गुजरा, मगरलोड, भखारा, जिला अस्पताल धमतरी, योजना में पंजीकृत किसी भी निजी अस्पताल के चिन्हाकित च्वाइस सेंटर, आधार सेवा केंद्र में आधार कार्ड एंव आधार लिंक मोबाइल नबर सहित हितग्राही स्वयं उपस्थित होकर आयुष्मान वय वन्दना कार्ड पंजीयन करा रहे हैं।

सीएमएचओ ने यह भी बताया कि अनेक पात्र वरिष्ठ नागरिकों का आधारकार्ड अपडेट नहीं होने के कारण, कार्ड पंजीयन करने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने ऐसे पात्र हितग्राही (वरिष्ठ नागरिक 70 या 70 साल से अधिक ) को नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर अपने आधार कार्ड में घर या स्वयं का ही कोई एक एक्टिव मोबाइल नंबर को लिंक कराने कहा गया है, जो कि आगामी दो से चार अथवा 24 घंटे के भीतर अपडेट हो जाता है। इस प्रकार आयुष्मान वय वंन्दना योजना के अलावा शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त किया सकेगा। वरिष्ठ नागरिकों को संयुक्त रुप से अतिरिक्त 5 लाख रुपये का टाप-अप योजनांतर्गत प्राप्त होगा, जो कि परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा योजनांतर्गत उनकी पात्रता के अनुसार प्रस्तावित बीमा कवर का आंशिक या पूर्ण उपयोग कर लेने के बाद भी वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान किया जाएगा।

कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों को जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या च्वाइस सेंटर, आधार सेवा केंद्र में उपस्थित होकर आयुष्मान वय वन्दना कार्ड पंजीयन कराकर योजना का लाभ लेने की अपील की है । इसके लिए अनिवार्य दस्तावेज आधारकार्ड एंव आधार लिंक मोबाइल नंबर प्रस्तुत करना होगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top