Chhattisgarh

घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में सतनामी समाज ने निकाली शोभायात्रा

धमतरी शहर में सतनामी समाज ने निकाली शोभायात्रा।

धमतरी, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।सत्य के प्रणेता बाबा गुरू घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार 17 दिसंबर को शहर में सतनामी समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में जय सतनाम का जयघोष गूंजता रहा।

मानव एक समान का संदेश देने वाले गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर समाज द्वारा दोपहर बाद शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा घड़ी चौक से प्रारंभ होकर एकलव्य खेल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समाप्त हुई। शोभायात्रा में प्रधान संचालक इतवारी गावस्कर, चंद्रप्रकाश पाटले, उपाध्यक्ष विजय सोनवानी, दीपचंद भारती, शहर अध्यक्ष लोकेश लहरे सहित अन्य शामिल रहे।

मालूम हो कि घासीदास जयंती के दिन जगह-जगह पंथी नृत्य सहित अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित होगें। बाबा घासीदास सतनामी समाज के आराध्य गुरु हैं। इसलिए इसकी जयंती को धूमधाम से मनाया जाता है। हटकेशर, शीतलापारा, मकेश्वर वार्ड, मंहत घासीदास वार्ड, सुभाषनगर, साल्हेवार पारा, जालमपुर, सोरिद, जोधापुर, दानीटोला, रामसागर पारा, सहित अन्य वार्डों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरी आस्था एवं उल्लास से मनाई जाएगी। पर्व के दिन बाबा घासीदास के दर्शन एवं पूजन लाभ लेकर मनवांछित फल की कामना करेंगे। साथ ही गुरु घासीदास की विशेष पूजा व महाआरती होगी। साथ ही सत्य के प्रतीक सफेद ध्वज जैतखांब में लगाई जाएगी। साथ ही पंथी सहित अन्य माध्यम से गुरु घासीदास के संदेश को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। प्रसादी वितरण भी किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top