HimachalPradesh

धर्मगुरु दलाई लामा को भारत रत्न देने की संसद में उठी आवाज, अरुणाचल प्रदेश के सांसद ने रखी मांग

सांसद तापिर गाव।

धर्मशाला, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तिब्बती धर्गगुरु दलाई लामा को देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की मांग एक बार फिर से संसद में भी उठी है। इस बार अरुणाचल प्रदेश से भाजपा सांसद तापिर गाव ने संसद में इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि 14वें तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दलाई लामा का पूरे विश्व में शांति करुणा और दया भाव को लेकर जो संदेश रहा है उससे उनके लाखों में अनुयायी है। उन्होंने संसद में इस बात को पुरजोर तरीके से उठाते हुए धर्मगुरु को भारत रत्न देने की मांग की है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी धर्मगुरु दलाई लामा को भारत रत्न देने की मांग पूर्व सांसद रहे शांता कुमार और भाजपा सांसद किशन कपूर ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को भारत रत्न देने का समर्थन किया था। हालांकि कई बार इस मुद्दे को विभिन्न मंचों में उठाया गया लेकिन अभी तक सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। अब देखना यह है कि क्या भारत सरकार तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजेगी या नहीं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top