Uttar Pradesh

ठंड भरी रातों में रैन बसेरों की स्थितियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा 

महिला को कम्बल भेंट करते जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार

लखनऊ, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । ठंड भरी रातों में जिला प्रशासन की ओर से संचालित किये जा रहे रैन बसेरों की स्थितियों का जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने जायजा लिया। लखनऊ में ग्रामीण अंचल मोहनलालगंज और काकोरी में रैन बसेरों में ठंड से बचाव से इंतजामों को देखकर निकले जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी एहतियात बरतते हुए रैन बसेरों में हर कमी को दूर करें। रैन बसेरों में जरूरतमंद को हर सम्भव सुविधा उपलब्ध हो।

जिलाधिकारी सूर्यपाल ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को रात्रि में निकलकर भ्रमण करना है। सड़क पर सोते हुए व्यक्ति को रैनबसेरे तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी अधिकारियों को निभानी है। सड़क पर अगर कोई व्यक्ति भविष्य में सोते हुए मिलने की शिकायत मिलेगी तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के अधिकारी की होगी। आर्थिक रूप से कमजोर निराश्रित लोगों को कम्बल, अलाव की कमी नहीं होनी चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top