Delhi

कैग की रिपोर्ट को छुपाकर आआपा ने अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश कीः विजेंद्र गुप्ता 

विजेंद्र गुप्ता आआपा से सदन में कैग रिपोर्ट पेश की मांग कर रहे

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सी.ए.जी) रिपोर्ट को दबाने का आरोप लगाते हुए सरकार से विशेष सत्र बुलाकर रिपोर्ट पेश करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आआपा) कैग रिपोर्ट को सदन में पेश नहीं कर रही।

नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पार्टी कार्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर वकील सत्यरंजन साईं भी मौजूद थे। गुप्ता ने कहा कि जो आआपा भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य के साथ सत्ता में आई वही पार्टी आज खुद ही भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण बन चुकी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी भ्रष्टाचार का हिस्सा है। ये लोग दिल्ली की जनता के अधिकारों का हनन कर रहे हैं। आआपा का घिनाैना चेहरा सबके सामने आ गया। उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट को दिल्ली सरकार दबा रही थी लेकिन उनकी चोरी पकड़ी गई। कैग की रिपोर्ट को लेकर भाजपा नेता कई महीनों से संघर्ष कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सदन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने बात उठाई तो आआपा ने मार्शल बुला कर भाजपा नेताओं को सदन से बाहर कर दिया। उन्होंने कहा कि आआपा झूठ बोलो और शासन करो की नीति पर काम करती है। जब भाजपा नेता कैग की रिपोर्ट को पेश करने की मांग को लेकर अदालत में गए तो न्यायालय ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा परन्तु सरकार ने यह कहा कि रिपोर्ट उपराज्यपाल के पास है।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कैग की रिपोर्ट को छुपाकर आआपा ने अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश की है। गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सरकार को लूट कर खाओ और खाने दो की नीति पर चल कर भ्रष्टाचार किया।

गुप्ता ने कहा कि न्यायालय को भी भ्रमित कर लम्बा स्थगन लेने का प्रयास किया पर दिल्ली वालों के सौभाग्यवश कैग ने भी अपना हलफनामा न्यायालय में रख दिया जिससे स्थिति पूरी तरह साफ हो गई।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि एक – दो रिपोर्ट नहीं विभिन्न विभागों से संबंधित 14 अलग-अलग रिपोर्ट हैं। इनमें शराब, प्रदूषण, वित्त और अन्य सार्वजनिक चिंताओं जैसे मुद्दे शामिल हैं। लोग कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार के कारण , ये समस्याएँ बनी रहती हैं।

गुप्ता ने कहा कि हम केजरीवाल से पूछना चाहते हैं कि वह रिपोर्ट क्यों छुपा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम केजरीवाल से मांग करते है कि सदन की बैठकों को बुलाए अगर आज वह नहीं बताएंगे तो हम सदन से सड़क तक जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top