गोरखपुर, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में नाइन कंपनी के मालिक अमर तुलस्यान के जीएम रमेश कुमार से 2.70 करोड़ रुपये की साइबर जालसाजी में हैदराबाद की एक महिला का नाम सामने आया है।
14 नवम्बर को रमेश ने महिला के आईसीआईसीआई बैंक खाते में 1.80 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। महिला ने पुलिस पूछताछ में दावा किया कि ट्रेडिंग के दौरान एक व्यक्ति ने लालच देकर उसके खाते का इस्तेमाल किया।
पुलिस ने पहले दिन 13 नवम्बर को यश बैंक खाते में भेजे गए 90 लाख रुपये की जांच में तेलंगाना के जगित्याल जिले से दो आरोपियों रमेश और अल्ले सत्यम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब गोरखपुर की साइबर अपराध थाना टीम हैदराबाद जाकर महिला और उसके पति से पूछताछ करेगी।
पुलिस को शक है कि इस जालसाजी का मास्टरमाइंड कम्बोडिया में बैठकर कैरियर के जरिए देश भर में धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा है। फिलहाल मास्टरमाइंड पुलिस की पकड़ से दूर है। मामले की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय