कोलकाता, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ‘एक देश एक चुनाव’ विधेयक उन लोगों का अपमान है जिन्होंने संविधान को जीवित रखने के लिए इतना बलिदान दिया। तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है।
तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पहले ही इस बिल पर अपना विरोध जता चुकी हैं। अभिषेक ने मंगलवार को एक्स पर लिखा कि आज जब संसद में संविधान पर बहस चल रही है, तब भाजपा द्वारा संविधान संशोधनी विधेयक पेश करने का प्रयास लोकतंत्र पर बेशर्मी से हमला है। एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक लोगों से नियमित रूप से मतदान करने के उनके मौलिक अधिकार को छीनने का प्रयास करता है -एक ऐसा अधिकार जो सरकारों को जवाबदेह बनाता है और अनियंत्रित शक्ति को रोकता है। यह केवल एक विधेयक नहीं है, बल्कि यह हमारे संस्थापक पिताओं के बलिदानों के माध्यम से निर्मित हमारे लोकतंत्र की नींव पर सीधा हमला है। बंगाल चुप नहीं बैठेगा। हम भारत की आत्मा की रक्षा करने और इस लोकतंत्र विरोधी एजेंडे को कुचलने के लिए जी-जान से लड़ेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय