Madhya Pradesh

राजगढ़ः पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना से जिले के लगभग 68 गांव होंगे लाभान्वित

जिले के लगभग 68 गांव होंगे लाभान्वित

राजगढ़, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । पार्वती- कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना से जिले के लगभग 68 गांव लाभान्वित होंगे। परियोजना का भूमिपूजन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में जयपुर राजस्थान में आयोजित हुआ, प्रदेश के लाभान्वित जिलों को कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जोड़ा गया।

ब्यावरा विकासखंड के ग्राम गोलाखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नारायणसिंह पंवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन जिले के लिए एतिहासिक है, सुठालिया क्षेत्र के हर गांव में जल पहुंचेगा साथ ही हजारों किसानों की जमीन सिंचित होगी। आगामी समय में ब्यावरा विधानसभा के 45 गांवों को कुंभराज वृहद सिंचाई परियोजना से जोड़ा जा रहा है।

सुठालिया परियोजना और इस परियोजना के माध्यम से हर गांव में जल पहुंचाया जाएगा। यह स्व.प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के स्वप्न का एक हिस्सा है, जिन्होंने नदियों को जोड़ने का एक विजन रखा था। 20 सालों बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पार्वती-चंबल और कालीसिंध नदी जोड़ो अभियान के लिए त्रिपक्षीय अनुबंध हुआ है। केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश और राजस्थान को 72 हजार करोड़ रुपए की अद्भुत परियोजना की बड़ी सौगात दी है।

मंत्री श्री पंवार के प्रयासों से 2018 में पार्वती नदी पर सुठालिया सिंचाई परियोजना की स्वीकृती की गई थी। इस परियोजना में ब्यावरा क्षेत्र के कुछ गांव शामिल नही हुए थे, इन छुटे हुए 45 गांव को कुंभराज वृहद सिंचाई परियोजना से जोड़ा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top