-शराब के नशे में युवकों ने जमकर मचाया बवाल
-आरोपियों में तीन डॉक्टर बताए जा रहे हैं, एक एनएसजी में है तैनात
गुरुग्राम, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यहां बादशाहपुर स्थित सोहना रोड आयरिया मॉल में आयोजित पंजाबी सिंगर करण औजला के म्यूजिक कंसर्ट में शराब पीकर पहुंचे युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। शांत करवा रहे पुलिसकर्मियों को भी युवकों ने अपना निशाना बनाया। पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फाड़ डाली। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बता दें कि रविवार को आयरिया मॉल में पंजाबी सिंगर करण औजला का लाइव म्यूजिक कंसर्ट था। इसमें बॉलीवुड सिंगर बादशाह भी पहुंचे थे। कार्यक्रम में कुछ युवक शराब पीकर पहुंचे। वे बाहर निकलने वाले गेट से अंदर जाने की जिद करने लगे। उन्होंने शराब के नशे में हंगामा करना शुरू कर दिया। वहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं माने। वे हंगामा करते ही रहे। मौके पर तैनात इंस्पेक्टर ने युवकों को बार-बार समझाया, लेकिन उन्होंने जिद नहीं छोड़ी। देखते ही देखते चारों ने इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। यहां तक कि इंस्पेक्टर की वर्दी तक फाड़ दी। कंधों पर लगे स्टार फाड़ डाले। हंगामा बढ़ता देख मौके पर और अधिक पुलिस बुलाई गई। चारों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों में तीन डॉक्टर बताए जा रहे हैं। एक एनएसजी में तैनात है। युवकों के हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। गुरुग्राम में करण औजला की यह पहली स्टार नाइट थी।
(Udaipur Kiran) हरियाणा