Haryana

हिसार : जिला योजनाकार विभाग ने दो निर्माणाें पर चलाया पीला पंजा

जिला योजनाकार विभाग द्वारा जेसीबी की मदद से गिराया जा रहा अवैध निर्माण
जिला योजनाकार विभाग द्वारा मकान गिराने का विरोध करता आवास मालिक बलजीत व उनके परिजन
जिला योजनाकार विभाग द्वारा मकान गिराने का विरोध करता आवास मालिक बलजीत व उनके परिजन

अवैध निर्माण किए ध्वस्त, मकान मालिकों ने किया विरोधहिसार, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिसार जिला योजनाकार विभाग की टीम ने हांसी में दो स्थानों पर जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण ध्वस्त किए। इस दौरान काफी संख्या पुलिस कर्मचारी मौजूद थे। जिला योजनाकार विभाग की टीम सुबह पहले राजमार्ग स्थित शेरे पंजाब होटल पहुंची और कंट्रोल्ड एरिया में बिना अनुमति के किए गए निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। जिला योजनाकार अधिकारी गुंजन वर्मा ने मंगलवार को बताया कि हिसार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शेरे पंजाब होटल के द्वारा किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि शेरे पंजाब होटल जिला योजनाकार विभाग के कंट्रोल्ड एरिया में बिना अनुमति के बनाया हुआ था। उसके बाद जिला योजनाकार विभाग की टीम ने तोशाम रोड स्थित हरियाणा गौशाला के सामने पैट्रोल पंप पहुंची और पैट्रोल पंप के बनाए गए एक मकान को जेसीबी की मदद से गिरा दिया गया। जिला योजनाकार विभाग की कार्रवाई का आवास मालिक उत्तम नगर निवासी बलजीत ने विरोध किया और उनके मकान को गिरा रही जेसीबी को रोकने का प्रयास किया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बलजीत को पकड़ लिया। इसी दौरान बलजीत के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के सामने उनकी एक नहीं चली और योजनाकार विभाग ने मकान को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया।जिला योजना कर अधिकारी गुंजन वर्मा ने बताया कि बलजीत सिंह द्वारा उनके विभाग के कंट्रोल्ड एरिया की जमीन पर मकान बनाया हुआ था। मकान मालिक बलजीत ने जिला योजनाकार विभाग से भवन निर्माण करने की अनुमति नहीं ले रखी थी और विभाग के कंट्रोल्ड एरिया में बनाए गए भवन को तोड़ने के मकान मालिक को नोटिस भी दे रखा था। मकान मालिक द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाया जिसकी वजह से मकान पर पीला पंजा चलाया गया है। उधर, मकान मालिक बलजीत ने बताया कि इस निर्माण से संबंधित मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। बलजीत ने बताया कि इस मामले को लेकर अब वे उच्चतम न्यायालय में जाएंगे। बलजीत ने बताया कि जब उन्होंने पुलिस प्रशासन से मकान तोड़ने के आदेश की कॉपी मांगी तो पुलिस प्रशासन ने आदेश की कॉपी नहीं दिखाई।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top