कानपुर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने राजधानी दिल्ली में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर शहर में आईटी से जुड़ी परियोजनाओं को लेकर पत्र सौंपा। साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापार और शिक्षा की दृष्टि से कानपुर एक बड़ा हब है। ऐसे में यहां से कोलकाता जाने के लिए सीधे सुपरफ़ास्ट ट्रेन का संचालन होने के साथ-साथ नई दिल्ली के लिए भी एक अतिरिक्त ट्रेन का संचालन शुरु किया जाए, ताकि इससे व्यापारियों को लाभ मिल सके। इससे व्यापारिक क्षवि को खोता हुआ यह शहर अपनी विरासत को वापस पा सकेगा। सांसद ने यह भी मांग की कि बड़े बड़े शिक्षण संस्थानों से शिक्षा ग्रहण कर छात्र नौकरी के लिए दूसरे शहरों की ओर रुख करते है उनके प्लेसमेंट की भी व्यवस्था की जाए।
सांसद रमेश अवस्थी लगातार शहर के चौतरफा विकास को लेकर अग्रसर है। ऐसे में वह लगातार शहर की समस्याओं और उसके निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागों के मंत्रियों से मिलकर अवगत करा रहे है। मंगलवार को इसी कड़ी में उन्होंने राजधानी दिल्ली स्थित भारत सरकार के रेल, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री के सामने कानपुर से कोलकाता के लिए सीधी सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि कोलकाता जाने के लिए व्यापारियों, छात्रों व आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विश्वविख्यात शहर का चर्म उद्योग, इंजीनियरिंग कंपनियां और चाय का कारोबार जैसे कई प्रमुख व्यवसाय कानपुर और कोलकाता के बीच होते हैं। ऐसे में इस मार्ग पर एक सीधी सुपरफास्ट ट्रेन शुरु करने से व्यापार में वृद्धि होगी। यही नहीं रोजाना हजारों व्यापारी कानपुर से दिल्ली का सफर करते है, लेकिन इस रुट पर एक ही श्रमशक्ति ट्रेन चलने से कई दिनों की वेटिंग रहती है। जिस वजह से व्यापारियों को काफी समस्याएं होती है। इसलिए दिल्ली के लिए अतिरिक्त श्रमशक्ति एक्सप्रेस का रात्रिकालीन संचालन होना चाहिए।
सांसद ने बताया कि शहर में आईआईटी कानपुर, कृषि विश्वविद्यालय व अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के लाखों छात्रों को रोजगार के अवसरों के लिए अन्य शहरों का रुख करना पड़ता है। ऐसे में यदि यहां पर आईटी पार्क की स्थापना हो जाये तो नौकरी और व्यापार को एक नया आयाम मिलेगा। इसके साथ ही शहर की सबसे ज्वलंत समस्या ट्रैफिक जाम की है। जिसे लेकर कई ओवरब्रिज निर्माण का प्रस्ताव पहले ही दिया है। इसी बीच कानपुर सेंट्रल के घंटाघर सिटी साइड से टाट मिल चौराहा व झकरकटी बस स्टेशन को जोड़ने वाले पुराने रेलवे ओवरब्रिज की स्थिति जर्जर हो चुकी है। इसके अलावा, टाट मिल चौराहा से बाबूपुरवा को जोड़ने वाले ओवरब्रिज की स्थिति भी गंभीर है। इन दोनों रेलवे ओवरब्रिजों के पुनर्निर्माण की मांग भी करी गयी।
उन्होंने रेल मंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि इन जनहित परियोजनाओं को जल्द से जल्द स्वीकृत कर कानपुर व आसपास के क्षेत्रों की जनता को राहत प्रदान की जाए। ये परियोजनाएं न केवल यातायात सुविधा को बेहतर बनाएंगी, बल्कि कानपुर के औद्योगिक विकास को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह