जबलपुर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिहोरा करीब सात माह पहले हुआ जमीन का विवाद शांत नही हुआ और इसमें मारपीट में हाथ पैर टूटने के बाद अस्पताल में भर्ती युवक जब महीनों बाद घर वापस लौटा तो उसी जमीनी विवाद पर न्याय न मिलने से आहत होकर युवक ने सोमवार देर रात जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान दे दी। इस घटना के बाद परिजनों ने फोरलेन पर शव रखकर प्रदर्शन किया एवं दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। इस प्रदर्शन के कारण फोरलेन में जाम लग गया। पुलिस और अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन अंतिम संस्कार को तैयार हुए जिससे मृतक राजा सेन का संस्कार हुआ।
बताया जाता है कि सिहोरा थाना अंतर्गत ग्राम धनगवां में राजा सेन 40 वर्षीय ने अपने तीनों बच्चो और पत्नी को गांव में ही एक रिश्तेदार के यहां सोने भेज दिया, और रात में जहर खाकर जान दे दी। सुबह जब पत्नी घर पहुंची तो राजा को मृत पाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंपा।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक