जम्मू, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।स्वामी विवेकनन्द स्पोर्ट्स क्लब एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा दशमेश कबड्डी टूर्नामेंट 2024 का समापन हुआ। यह खेलकूद वेद मंदिर ग्राउंड अंबफला में आयोजित हुआ जिसमें कुल 26 टीमों ने भाग लिया I लड़कियों के 60 किलोग्राम वर्ग में 6 टीमों ने भाग लिया I लड़को में अंडर 14,17,19 आयु वर्ग में 20 टीमों ने भाग लिया I लड़कियों के वर्ग में एम ए स्टेडियम को पहला स्थान और केवी को दूसरा स्थान मिला। अंडर 14 वर्ग में लड़को की टांडा टाइगर टीम ने प्रथम स्थान और वेद मंदिर टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया I अंडर 17 वर्ग में वेद मंदिर ने पहला स्थान और एम ए स्टेडियम टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया I अंडर 19 वर्ग में शाहिद डीबीपी क्लब ने प्रथम स्थान और खेलो इंडिया डोडा ने दूसरा स्थान हांसिल किया I
स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष श्री के सी सिंह पूर्व प्रिंसिपल आर्मी पब्लिक स्कूल अखनूर , श्री सुनीत रैना डायरेक्टर श्री इंस्टीटूट ऑफ एजुकेशन , श्री आकाश कोहली डायरेक्टर गुरुकुल स्कूल ऑफ एडुकेशन, श्री संजय टूटू प्रिंसिपल इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल कठुआ, श्री बलबीर सिंह और श्री सुदेश ठाकुर संस्थापक सदस्य एवं श्री विपन शर्मा, श्री दीपेंदर गौतम , प्रताप सिंह, कुलजीत सिंह, कुलवंत सिंह, आदित्य शर्मा, शुशील सिंह, वंश परिहार और सुरजीत सिंह क्लब के सदस्य के रूप में उपस्तिथ रहे।
मुख्य अतिथि श्री विनय गुप्ता डीएसपी जेके पुलिस राष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी, निर्देश जी एबीवीपी महानगर संगठन मंत्री और श्री मनोज कुमार ,बलविन्दर सिंह द्वारा खिलाड़ियों में पुरुस्कार वितरण किये गये।
—————
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता