हिसार, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मंगलवार काे गांव मुकलान में 37वीं हरियाणा स्टेट लड़के लड़कियों की बेसबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिला बेसबाल एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस चैंपियनशिप में लड़कों में रोहतक को हराकर हिसार चैंपियन बना व लड़कियों में हिसार की टीम तृतीय स्थान पर रही। फ़ाउंडेशन के खेल इंचार्ज सूबे सिंह बेनीवाल ने मंगलवार को बताया कि दोनों ग्रुपों में पदक प्राप्त करने वाले सभी लड़के लड़कियां सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन बेसबॉल ट्रेनिंग सेंटर गांव मुकलान, मोड़ाखेड़ा व भिवानी रोहिला के खिलाड़ी रहे हैं। फ़ाउंडेशन के कोचिज़ संदीप सिंह, अशोक कुमार व सुनीता देवी के कड़े परिश्रम से यह मुक़ाम हासिल हुआ है। सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन ने जिला के भिन्न-भिन्न गांव में लगभग 46 खेल अकादमी स्थापित की हैं ताकि गांव के होनहार बच्चे नशे से दूर रह कर अपनी प्रतिभा को निखार कर अपने माता पिता व देश का नाम रोशन कर अपने सपनों को साकार कर रहा है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर