Haryana

नारनौलः पटौदी जेल से गवाही देने नारनौल कोर्ट में आया मोनू मानेसर

नारनौल कोर्ट में गवाही के लिए मोनू को ले जाती पुलिस।

नारनाैल, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम की पटौदी जेल से मोनू मानेसर को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने मंगलवार को नारनौल की एडीजे कोर्ट में पेश किया। मोनू को गोतस्करी से जुड़े एक मामले में गवाही के लिए पेश किया गया। इस मौके पर कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा की गई।

मिली जानकारी के अनुसार थाना कनीना में नूंह पुलिस के सतबीर सिंह ने शिकायत दी थी कि उनकी गाड़ी को काला मेव निवासी पचगांवा थाना तावडू और उसके साथी शौकत निवासी ग्वारका ने टक्कर मारी थी। ये दोनों गोकशी के कई मुकदमों में आरोपी हैं। इस पर 3 अक्टूबर 2019 को दोनों के मोबाइल ट्रैकिंग पर लगाए हुए थे। इस मोबाइल फोन की लोकेशन धारूहेडा के करीब आई। इसके बाद वे अपने साथी पुलिस कर्मियों ईएचसी सुखचैन, सिपाही प्रवीण व बजरंग दल के प्रधान मोनू मानेसर उर्फ मोहित निवासी मानेसर और उनके बजरंग दल के 6-7 सदस्य को साथ लेकर काला व शौकत के नम्बरों की लोकेशन के अनुसार रात को 11 बजे कनीना के गांव नौताना में पहुंच गए। वहां पर एक काले रंग स्कॉर्पियो में लगभग 4-5 जवान लड़के बैठे दिखाई दिए।

पुलिस के अनुसार उसे गाड़ी को काला मेव चला रहा था। एक अन्य गाड़ी, जिसमें 3-4 गाय भरी हुई थी, गाड़ी का पीछा किया तो गाड़ी में बैठे हुए तस्करों ने गांव पोता में चलती हुई गाड़ी से 2 गाय नीचे गिरा दी। उसके बाद एक गाड़ी के आगे लोहे का कांटा डाल दिया, जिससे गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए। स्कॉर्पियो का ड्राइवर टायर फटने के बावजूद गाडी को सेहलंग पुलिस नाका तोड़कर खेड़ी गांव के मन्दिर वाली बणी में चले गए। वहां से एक गाय को फिर नीचे फेंक दिया और बजरंग दल के सदस्यों की गाड़ी को टक्कर मारी। काला मेव व शौकत तथा अन्य साथियों ने गांव नौताना की सीमा से 4 गाय गौ तस्करी के लिए चोरी की थी। उप पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था। गौ सेवक मोनू मानेसर आज इसी केस में नारनौल कोर्ट में एडीजे की कोर्ट में पेश हुआ।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top