शहर में पंजीकृत रेहड़ी संचालकों के वेंडिंग जोन के लिए अधिकारियों को सर्वे के दिए निर्देश
रोहतक, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहरी स्थानीय निकाय अधिकारियों की अहम बैठक मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कॉफ्रेन्स हाल में हुई। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने अधिकारियों को निर्देश दिए की वे शहर में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पंजीकृत रेहड़ी संचालकों के लिए पहले से निर्धारित स्थानों के अलावा नए वेडिंग जोन चिन्हित करें, ऐसा करने वे व्यवस्थित ढंग से अपनी रेहड़ी लगा सकें ताकि शहर में जगह-जगह पर भीड़ न हो। इसके साथ ही शहर में नो वेडिंग जोन भी बनाए जाएं, ताकि वहां पर कोई किसी प्रकार की रेहड़ी ना लगा सकें।
उन्होंने कहा कि वेडिंग जोन में वैकल्पिक बिजली का कनेक्शन और पेयजल की सुविधा हो। इसके साथ ही वैकल्पिक शौचालय की भी सुविधा होनी चाहिए। वेंडिंग जॉन में कूड़ा कचरा डालने के लिए डस्टबिन भी रखे जाएं ताकि वहां पर आने वाले आमजन के अलावा रेहड़ी और ठेला संचालक इधर-उधर कचरा ना फेंक कर डस्टबिन में ही कचरा डाल सकें। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं की शहर में बड़े वेंडिंग जॉन स्थापित हों, बल्कि पांच या दस रेहड़ी की क्षमता के वेंडिंग जोन बनाए जा सकते है, जहां पर यह रेहड़ी आसानी से खड़ी हो सकें। वेंडिंग जोन में केवल पंजीकृत रेहड़ी संचालकों को ही जगह दी जाए।
रेहड़ी संचालकों को पहचान पत्र किए जाए जारी
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेहड़ी संचालकों को पहचान पत्र जारी किए जाएं। साथ ही रेहडी संचालकों को सख्त चेतावनी भी दे कि वे जहां पर रेहडी लगा रहे है, वहां पर किसी प्रकार का पक्का निर्माण नही करे, क्योकि जो जगह उन्हें रेहडी लगाने के लिए दी जा रही है, वह अस्थाई तौर पर रहेगी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को वेंडिंग जोन के लिए पूरे शहर में सभी वार्डों में सर्वे करने के भी निर्देश दिए। सामान्य वार्डों के साथ-साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के वार्डों में भी सर्वे किया जाए तथा जरूरत के अनुरूप सक्षम के तहत युवाओं को शामिल करें।बैठक में नगर निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, एचएसबीसी के संपदा अधिकारी मुकुंद तंवर, पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र सिंह, जिला नगर योजनाकार सुमनदीप प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अनिल