Haryana

विभागीय योजनाओं का चार्ट बनाकर काम करेंगे मंत्री

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी विधायकाें व मंत्रियाें के साथ बैठक करते हुए

-मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया फैसला

चंडीगढ़, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री के अलावा सभी मंत्री और विधायक अब फील्ड में नजर आएंगे। मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ने आज मंत्रिमंडल के सहयोगियों तथा विधायकों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री के सभी हलकों में होने वाले ‘धन्यवादी दौरों’ को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही, विकास का रोडमैप भी बनाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर लम्बे समय तक विचार-विमर्श किया गया। बैठक में अधिकारियों को भी वार्डबंदी का काम जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कुछ विधायकों ने परिवार पहचान-पत्र की त्रुटियों का मुद्दा भी उठाया। मुख्यमंत्री को बताया गया कि जिलों में लगाए जा रहे समाधान शिविरों पर और गंभीरता से काम करने की जरूरत है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने हलकावार किए जाने वाले धन्यवादी दौरे को लेकर भी मंत्रियों व विधायकों से चर्चा की।

उन्होंने मंत्रियों को कहा कि वे अपने-अपने विभागों से जुड़ी योजनाओं की मॉनिटरिंग करें। विकास परियोजनाओं को सिरे चढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाएं। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों व विधायकों से भी हलका की प्राथमिकता के आधार पर सूची देने को कहा है। मार्च में हरियाणा की नायब सरकार अपना पहला वार्षिक बजट पेश करेगी। मंत्रियों व विधायकों से इसलिए विकास योजनाओं की लिस्ट बनाने को कहा है ताकि उन्हें बजट में शामिल किया जा सके। उन्होंने ग्राउंड पर चल रहे विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी मंत्रियों व विधायकों को दिए।

बैठक में कुछ मंत्रियों के अलावा विधायकों ने अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले की मांग उठाई। मुख्यमंत्री के सामने यह मुद्दा रखते हुए कहा कि सामान्य ट्रांसफर के लिए मंत्रियों को कुछ समय के लिए अधिकार दिए जाने चाहिए। कुछ विधायकों ने तर्क दिया कि फील्ड में अभी भी ऐसे कई अधिकारी व कर्मचारी मुख्य पदों पर बैठे हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनावों के दौरान खुलकर कांग्रेस की मदद की थी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top