Haryana

पलवल : ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत

जिला अस्पताल में युवक के शव के पास खड़े परिजन और कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस।

पलवल, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में मंगलवार काे अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हुई। इनमें से एक की पहचान हो गई, जबकि दूसरे की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। एक युवक खेत में जाते समय रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया है।

जीआरपी पलवल के जांच अधिकारी नवल सिंह ने मंगलवार को बताया कि उन्हें दोपहर करीब तीन बजे सूचना मिली थी कि देवली गांव के समीप एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वे टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान देवली गांव निवासी तिलक राज के रूप में हुई। उन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

परिजनों ने बताया कि युवक अपने घर से खेतों पर जा रहा था। रास्ते में रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। वहीं, दूसरी दुर्घटना पलवल-असावटी के बीच हुई, जिसमें करीब 35 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर जीआरपी ने पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी।

जांच अधिकारी के अनुसार मृतक ने सफेद जैकेट और लोअर पहना हुआ है। उन्होंने शव को शिनाख्त के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, ताकि उसकी पहचान कराई जा सके।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top