Delhi

पुलिस ने 50 से ज्यादा वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित को दबोचा

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । द्वारका जिला की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) ने सेंधमारी, चोरी और स्नेचिंग की 50 से ज्यादा वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान राजन उर्फ शेखर के रूप में हुई है।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपित उप्र के मथुरा का रहने वाला है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस टीम ने उत्तम नगर, द्वारका साउथ, पालम गांव, नॉर्थ रोहिणी थाना के पांच मामलों का खुलासा किया है। इसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है।

डीसीपी के अनुसार एसीपी राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की टीम ने टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से इसके बारे में पता लगाना शुरू किया था।

पुलिस टीम को इसके बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी कि यह उत्तम नगर के सफेदा पार्क के पास आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने आरोपित को दबोचा। तलाशी में हथियार बरामद किया गया। जिस मोटरसाइकिल से यह जा रहा था, वह भी चोरी की निकली। जांच में पता चला है कि आरोपित दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दुकानों के शटर तोड़कर वहां से कैश और महंगे सामान चोरी करने में माहिर है। मथुरा से आकर दिल्ली में किराए के मकान में रहने लगा और यहीं पर वारदात को अंजाम देने लगा।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top