नैनीताल, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल के लवर्स प्वाइंट पर पर्यटकों द्वारा कचरा फैलाने का एक मामला सामने आया है। कुछ पर्यटकों ने जन्मदिन का केक काटने के बाद कचरा सड़क पर फेंक दिया।
एक जागरूक महिला ने पर्यटकों को कचरा सड़क पर न फेंकने और पास में स्थित कूड़ेदान में डालने का आग्रह किया। महिला ने आरोप लगाया कि कूड़ेदान मात्र पाँच फीट की दूरी पर था, फिर भी पर्यटकों ने इसे अनदेखा किया और कचरा खाई में फेंक दिया। महिला ने पुनः उन्हें टोका, जिसके बाद पर्यटक भड़क गए।
घटना स्थल पर मौजूद दुकानदार ने भी पर्यटकों को कचरा न फैलाने की सलाह दी और चेतावनी दी कि पुलिस जुर्माना लगा सकती है, लेकिन पर्यटकों ने इसे नजरअंदाज किया।
अब इस घटना पर स्थानीय लोग और अन्य पर्यटक पर्यटकों के इस व्यवहार की निंदा कर रहे हैं और ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। नैनीताल में इस प्रकार की घटनाएं पर्यावरण के लिए खतरे की घंटी हैं। प्रशासन को कचरा प्रबंधन के नियमों को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है, ताकि स्वच्छता बनी रहे और गंदगी फैलने से रोका जा सके।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी