Haryana

झज्जर:वातावरण में प्रदूषण बढ़ने पर ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू

प्रदूषण नियंत्रण के लिए सडक़ों पर किया जा रहा पानी छिडक़ाव।

झज्जर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद जिले में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के चौथे चरण की पाबंदियां मंगलवार को तत्काल प्रभाव से लागू कर दी हैं। जिला प्रशासन ने जिला वासियों से आह्वान किया है कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नागरिक सिटीजन चार्टर का पालन करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत नागरिकों को जरूरी सावधानी बरतना जरूरी है। नागरिक वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक होने के कारण जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर आवागमन करें। अस्थमा के रोगी दवा को अपनी पहुंच में रखें, यदि कफ,सांस फूलने व बेहोशी जैसी समस्या आती है,तो चिकित्सकों के परामर्श अनुरूप दवा लें। एडीसी ने कहा कि एनसीआर के वातावरण में प्रदूषण का स्तर निर्धारित मानकों से ज्यादा बढ़ गया है। कुछ दिन पूर्व ही प्रदूषण का स्तर कम होने पर ग्रेप-4 की पाबंदियों को हटाया गया था। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर जिला प्रशासन द्वारा फिर से ग्रेप 4 की पाबंदियों को लागू करते हुए विभिन्न विभागों को प्रदूषण नियंत्रण हेतु कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में ग्रेड 4 के नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं। नागरिकों से आह्वान है कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे वायुमंडल में धूल व धुआं पंहुचे। वायु प्रदूषण फैलाने का कार्य कोई करता है, उसकी शिकायत 311 एप व समीर एप कर सकते हैं। जिला प्रशासन की तरफ से नागरिकों से सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की गई है। वाहनों का प्रदूषण स्तर चेक करवाते रहें व पुराने डीजल व पेट्रोल वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा फसल अवशेष व कूड़ा करकट में आग न लगाने की घटनाओं की सख्ती से मॉनिटरिंग की जाएगी। ग्रेप 4 में किसी भी प्रकार भवन निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। नगर परिषद द्वारा सड़कों पर वाटर स्प्रिंकलिंग का कार्य किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top