हिसार, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिसार शहर पुलिस ने पारिजात चौक के पास शादियों में स्टाल लगाने वाले युवक से नकदी छीनने के मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मोहल्ला डोगरान निवासी राहुल उर्फ काना और अतुल शामिल है। एएसआई अनवर ने मंगलवार को बताया कि 14 दिसंबर की शाम पारिजात चौक के पास दो युवक शादियों में स्टाल लगाने वाले एक युवक से 10 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। इसके संबंध में थाना शहर में न्यू ऋषि नगर निवासी राहुल शर्मा की शिकायत पर दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस को दी गई शिकायत में राहुल शर्मा ने बताया कि वह शादियों में स्टाल लगाता है। उसने ठेकेदार से मजदूरी के 10 हजार रुपये लिए थे। वह 14 दिसंबर को रात 8 बजे तोशाम रोड के एक मैरिज पैलेस में काम करके अपने घर आ रहा था। जब वह ग्रोवर मार्केट पारिजात चौक पर पहुंचा तो दो युवक उसके पास आए और बोले कि जेब में क्या ले रहा है जिस पर उसने कहा कुछ नहीं। उनमें से एक युवक ने उसे पकड़ लिया और दूसरे युवक ने उसकी जेब से 10 हजार रुपये छीन लिए और वीडियो मार्किट की तरफ भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच करते हुए इन दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा शिकायकर्ता से छीनी गई धनराशि में से कुछ धनराशि बरामद की है। उन्हें पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर