नारनाैल, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय माध्यमिक विद्यालय नसीबपुर में मंगलवार को मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं समग्र शिक्षा जिला परियोजना संयोजक सुभाष चन्द सामरिया की अध्यक्षता में मंगलवार काे जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया। इसमें 32 स्कूलों से 103 विद्यार्थीयों ने अपना पंजीकरण करवाया। मेले में आए 10 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कंपनी की आवश्यकता अनुसार नियुक्तियां कीं।
मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं समग्र शिक्षा जिला परियोजना संयोजक सुभाष चन्द सामरिया ने बताया कि एनएसक्यूएफ के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लेवल 4 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें 40 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार पास किया। 28 विद्यार्थीयों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र दे दिए गए। उन्होंने बच्चों को अपने कौशल अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने व रोजगार पाने की शुभकामनाएं दीं।
एपीसी डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले में सबसे ज्यादा हेल्थ केयर, आटो मोबाइल व आईटी स्किल में प्रशिक्षित विधार्थियों का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि एपीसी हरमिन्द्र सिंह ने ऑटोमेटिव कम्पनी बुलाने और चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर जिला रिसोर्स पर्सन प्रवीण कुमार, सहायक लेखाकार प्रियंका शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला