Haryana

हिसार : छात्रा नित्या वत्स ने हरियाणा ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते दो स्वर्ण पदक

हरियाणा ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेती नित्या।

हिसार, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सेक्टर 9-11 साउथ सिटी निवासी एवं होली एंजेल स्कूल की छात्रा नित्या वत्स ने सोनीपत में हाल ही में हुई फर्स्ट हरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक और एक सिल्वर पदक जीत कर हिसार, स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है। नित्या कोच रिंकू रानी के अंडर ट्रेनिंग ले रही है। नित्या ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी कोच रिंकू व अपने माता पिता को दिया है। नित्या वत्स की मां अमिता पीएचसी गावड़ में नर्सिंग ऑफिसर और पिता कमलकांत आईटीआई आदमपुर में ग्रुप इंस्ट्रक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जताते हुए मंगलवार को कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में कामयाबी के झंडे गाड़ रही हैं। उन्हें अपनी बेटी की कामयाबी पर गर्व है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top