Haryana

सोनीपत: दरवाजा तोड़ मोबाइल शॉप से लाखों के फोन चुराए

17 Snp-2 सोनीपत: गोहाना सिटी थाना के एसएचओ मोहन कुमार जानकारी देते हुए व दुकानदार विजय कुमार

सोनीपत, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के गोहाना में एक दुकान में घुस चोरों ने लगभग 6 लाख रुपए कीमत के मोबाइल फोन चोरी

कर लिए। दुकान में घुसे दोनों युवकों की हरकत वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों

पीछे का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसते और पहले गली में टहलते हुए भी दिखाई दिए। पुलिस ने

मंगलवार काे गोहाना सिटी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी

के अनुसार गोहाना की रेलवे कॉलोनी में रहने वाले विजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत

में बताया कि उसकी पुराना बस स्टैंड तहसील रोड गोहाना में मोबाइल वर्ल्ड के नाम से

मोबाइल फोन की दुकान है। वह सोमवार देर शाम को दुकान को अच्छे से बंद करके अपने वर्करों

के साथ घर चला गया था। मंगलवार सुबह दुकान खोली तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। दुकान

का छोटा गेट टूटा हुआ था। विजय ने बताया कि काउंटर के शीशे टूटे हुए थे। उसने दुकान

में रखे मोबाइल फोन संभाले तो वहां से करीब 25 मोबाइल फोन गायब थे। इनमें आईफोन व अन्य

मोबाइल फोन शामिल थे। मोबाइल फोन की कीमत करीब 6 लाख रुपए है। पुलिस ने उसकी शिकायत

पर केस दर्ज कर लिया है।

दुकान

में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो युवक दुकान में घुसे हुए दिखाई दे रहे हैं। आधी रात

को 12 बजकर 30 मिनट पर दो युवक पहले उनकी दुकान के बाहर बैठकर रेकी करते रहे। बाद में

दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर एक के एक दोनों युवक अंदर घुसते हैं। लाखों रुपए के

मोबाइल फोन लेकर भाग जाते हैं।

गोहाना

सिटी थाना के एसएचओ मोहन कुमार ने बताया उन्हें मोबाइल फोन की दुकान में चोरी की शिकायत

मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। दो युवक सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे

रहे हैं। पुलिस उनकी पहचान के प्रयास कर रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया

जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top