HEADLINES

राजस्थान जल जीवन मिशन घोटाले में संजय बदया को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत 

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने राजस्थान जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े मनीलांड्रिंगमामले में संजय बदया को जमानत देने का आदेश दिया।

कोर्ट ने कहा कि इस मामले के सह आरोपित पीयूष जैन को जमानत मिल चुकी है और इस मामले का ट्रायल जल्द पूरा होने के आसार नहीं है। अभी तक आरोप तय भी नहीं हुए हैं। इस मामले में 50 गवाह हैं और करीब आठ हजार पन्नों के साक्ष्य हैं। बदया पर आरोप है कि उसने इस मामले में बिचौलिए का काम किया था। आरोप है कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर 197 करोड़ रुपये का टेंडर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण ने हासिल किया था।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top