नाहन, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय पेंशनर दिवस के अवसर पर आज नाहन में राज्य बिजली बोर्ड के पेंशनरों और अखिल भारतीय पेंशनर संघ द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 75 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के पेंशनरों को सम्मानित किया गया तथा पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया।
विद्युत कल्याण संघ के कमलेश पुंडीर ने बताया कि इस दिवस पर जहां पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा हो रही है, वहीं 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय पेंशनर संघ के अध्यक्ष राम स्वरूप चौहान ने कार्यक्रम में बताया कि पेंशनरों को लंबे समय से वित्तीय लाभ नहीं मिल रहे हैं। डीए एरियर, मेडिकल बिलों समेत कई वित्तीय मामलों का भुगतान लंबित है, जिससे पेंशनरों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि आने वाले वर्ष में इन सभी लंबित भुगतान को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
वहीं विनोद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने से कर्मचारियों को राहत मिली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी तरह के प्रयास अन्य वित्तीय लाभों के लिए भी किए जाने चाहिए ताकि पेंशनरों की समस्याओं का समाधान हो सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर