जयपुर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जनवरी 2025 सत्र के लिए नए प्रवेश की प्रक्रिया 12 दिसम्बर से प्रारम्भ हो गई है।
क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सचिन श्रीधर सुखदेवे ने बताया कि विद्यार्थियों को इग्नू के किसी भी कार्यक्रम में प्रवेश प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन माध्यम में ही आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जनवरी 2025 सत्र के लिए नवीन प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित