HimachalPradesh

नाहन नगर परिषद में भाजपा समर्थित दो पार्षदों ने समर्थन लिया वापस

नाहन, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा समर्थित नगर परिषद नाहन की स्थिति संकट में आ गई है। नगर परिषद अध्यक्ष के कार्यों से असंतुष्ट होकर भाजपा के दो पार्षदों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है। इस संबंध में पार्षदों ने सोमवार को डीसी सिरमौर सुमित खिमटा को पत्र सौंपा।

बता दें कि नगर परिषद नाहन में कुल 13 पार्षद हैं, जिनमें से 8 भाजपा समर्थित और 5 कांग्रेस समर्थित हैं। अब भाजपा के दो पार्षदों के समर्थन वापसी के बाद नगर परिषद का संतुलन बिगड़ता नजर आ रहा है।

मीडिया से बातचीत में वार्ड नंबर 11 की भाजपा समर्थित पार्षद संध्या अग्रवाल ने बताया कि बीते 4 वर्षों से नगर परिषद कार्य करने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थित नगर परिषद होने के बावजूद लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं, जिससे जनता को निराशा हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद अध्यक्ष के कार्यों में गंभीरता की कमी है।

वहीं, नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश ने भी अपना समर्थन वापस लेने की बात कहते हुए बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष की लापरवाही के चलते बीते 4 वर्षों से विकास कार्य ठप पड़े हैं। उन्होंने कहा कि हमारे समर्थन का कोई अर्थ नहीं है, जब लोगों के हित में कोई कार्य नहीं हो रहा।

दोनों पार्षदों ने डीसी सिरमौर को लिखित पत्र सौंपकर अपना समर्थन वापसी दर्ज कराई है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top