नई दिल्ली, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार सुबह सवा 6 बजे एक फैक्ट्री में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। प्लास्टिक का दाना बनाने वाली इस फैक्ट्री में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और धुएं का गुबार आसमान में छा गया।
जैसे ही घटना की सूचना मिली, दमकल विभाग ने तुरंत करीब 15 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घटना के समय फैक्ट्री की तीन मंजिलें भीषण आग की चपेट में आकर धधक रही थीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में रखा अधिकांश माल जलकर खाक हो गया है। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है। फैक्टरी में कैमिकल होने के कारण आग अभी भी धीरे धीरे सुलग रही है। फिलहाल कूलिंग के लिए एक गाड़ी को मौके पर तैनात रखा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी