Bihar

आग लगने  की घटना में  तीन परिवार के छह घर जलकर खाक

आग लगी का दृश्य

पूर्णिया, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।जिले में

अमौर प्रखंड क्षेत्र के बंगरा मेहंदीपुर पंचायत के दारीपुर वार्ड नंबर 13 में देर शाम आग लगने की घटना में तीन परिवार के 06 घर जलकर खाक हो गए।

घटना की जानकारी देते हुए अग्निपिडित शबाना खातून ने बताया कि संध्या 5:00 बजे अचानक घर से आग की लपटें उठने लगी जो देखते ही देखते तीन परिवारों के आधा दर्जन घर जल कर राख हो गया ।इस आग लगने की घटना में घर में रखें अनाज कपड़े बर्तन आदि जलकर राख हो गया।

आग की लपटें इतनी तेज थी कि दमकल एवं लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। तब तक घर में रखें सभी कुछ जलकर राख हो गया था ।

घटना में लाखों की क्षति का अनुमान है। घटना की सूचना सीओ एवं अमौर थाना को दी गई। पीड़ित परिवारों में शबाना खातून पति मोहम्मद शमशाद, शहनाज बेगम पति अनवारुल, बीबी हिना खातून पति मोहम्मद इफ्तिखार आलम शामिल है।

घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया। पिडित परिवारों ने अंचलाधिकारी से सरकारी राहत सामग्री देने की मांग की।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top