भागलपुर, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर में 36 दिवसीय कराटे प्रशिक्षण जो रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा के नाम से जाना जाता है, आत्मरक्षा के गुर सीखने के साथ सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण के समापन के पूर्व प्रशिक्षक रोहित खेतान ने दस बच्चियां का चयन किया। जिसमें अन्तिम रूप में दो बच्चियां प्रशिक्षक के रूप में किया जो अब मध्य विद्यालय जगदीशपुर के बच्चियां को प्रशिक्षित करेंगी। इस अवसर पर संचालक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने सभी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस कला का उपयोग अपनी आत्मरक्षा के लिए करना है ना कि जोर अजमाइश के लिए। कभी भी दूसरे पर गलत तरीके से इसका इस्तेमाल नहीं करना है।
प्रशिक्षण प्राप्त कर अंजलि, प्रियम, राधा और सोनाक्षी ने कहा कि इस प्रशिक्षण से हमारे आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। इस अवसर पर वार्डेन सपना कुमारी, शिक्षिका फूल कुमारी, शारिका निगार, कर्मी राजकिशोर, रिंकु, वृंदा, सुशीला बाबूलाल सहित सभी छात्राएं उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर