HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस में चक्रवात चिडो से हुई तबाही पर शोक जताया, राहत सहायता की पेशकश की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के प्रतिभागियों से संवाद के दौरान

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फ्रांस के मायोट में चक्रवात चिडो से हुई तबाही पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत फ्रांस के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के नेतृत्व में फ्रांस इस त्रासदी से दृढ़ता और दृढ़ संकल्प के साथ उबर जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “मायोट में चक्रवात चिडो के कारण हुई तबाही से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के नेतृत्व में फ्रांस इस त्रासदी से दृढ़ता और दृढ़ संकल्प के साथ उबर जाएगा। भारत फ्रांस के साथ एकजुटता में खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।”

उल्लेखनीय है कि फ्रांस के मायोट में रविवार को 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए चक्रवात चिडो के कारण 22 लोगों की मौत हो गई और 1,400 से अधिक लोग घायल हो गए। द्वीप के अधिकांश हिस्से मलबे में दबे होने और सड़कें अवरुद्ध होने के कारण मृतकों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top