RAJASTHAN

रणकपुर जवाई बांध महोत्सव में 21 व 22 दिसंबर काे हाेगा सांस्कृतिक वैभव का दिग्दर्शन

रणकपुर जैन मंदिर।

पाली, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मारवाड़-गोडवाड़ के सांस्कृतिक वैभव को विश्व पटल पर उद्घाटित

करने की मंशा से मनाया जाने वाला रणकपुर जवाई बांध महोत्सव 21 व 22 दिसंबर को धूमधाम से आयोजित होगा। इसमें दो दिन तक उमंग और उल्लास के रंग

बिखरेंगे। देशी-विदेशी पर्यटकों सहित स्थानीय लोग उत्साह से भाग लेंगे।

जिला

प्रशासन पाली और पर्यटन विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में होने

वाले इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए 21 एवं 22 दिसंबर को रणकपुर में

विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। 21 दिसम्बर को जीप सफारी, वन क्षेत्र

रणकपुर में सुबह नाै बजे से दोपहर 12 बजे तक पतंग उडाना और डीआईसी द्वारा

हस्तशिल्प प्रदर्शनी आयोजित होगी। हॉट एयर बैलूनिंग का आयोजन

नगरपालिका सादड़ी द्वारा होटल माना के निकट हैलीपैड़ ग्राउंड पर सुबह 10 से

सायं चार तक आयोजित होंगे। रणकपुर जैन मंदिर में शाम पांच बजे दीपोत्सव एवं

सूर्य मंदिर रणकपुर में सायं सात से रात्रि नाै बजे तक लोक सांस्कृतिक संध्या

का आयोजन होगा।

इसी प्रकार 22 दिसम्बर को भी पतंगबाजी, हस्तशिल्प

प्रदर्शनी, हॉट एयर बैलूनिंग सवेरे 10 से सांय चार बजे तक एवं विभिन्न

मनोरंजन प्रतियोगिताएं जैसे पकड़ी बांधना, रस्साकशी, गोडवाड़ श्री, मिस

गोडवाड, मूंछ, चम्मच-नींबू दौड़ और मटका दौड़ आदि का आयोजन होटल माना के पास

हैलीपैड मैदान में सुबह 11 से दोपहर एक बजे आयोजित होगा। इसी प्रकार हॉर्स

इंडिया द्वारा हनुमान मंदिर के पास रणकपुर रोड़ सादड़ी में दोपहर दाे से सायं चार

बजे तक घोड़ा व ऊंट शो का आयोजन होगा। इसके पश्चात रात्रि में सूर्य मंदिर

रणकपुर में सायं सात से रात्रि नाै बजे तक स्वराज बैंड द्वारा स्टार नाइड

कार्यक्रम आयोजित होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top