मुंबई, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई के दादर में चार महीने की बच्ची को सिर्फ एक लाख रुपये में बेचने के आरोप में पुलिस ने बच्ची की मां सहित 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बेची गए बच्ची को कर्नाटक से अपनी कस्टडी में ले लिया है। इन सभी आरोपितों को भोईवाड़ा कोर्ट ने 19 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। माटुंगा पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
पुलिस उपायुक्त रागसुधा आर ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि 11 दिसंबर को प्रमिला उथप्पा पवार नाम की महिला ने माटुंगा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बहू मनीषा सनी यादव ने हाल ही में जन्मी चार महीने की बेटी को बेंगलुरु में बेच दिया है। इस पर माटुंगा पुलिस ने मनीषा सनी यादव और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू की। पूछताछ करने पर पता चला कि मनीषा ने अपनी बच्ची को कर्नाटक के बेंगलुरू में बेचा था। इसके बाद पुलिस ने बच्ची की खरीद-फरोख्त में शामिल मनीषा, सनी यादव, सुलोचना सुरेश कांबले (45), मीरा राजाराम यादव (40), योगेश सुरेश भोईर (37), रोशनी सोंटू घोष (34), संध्या अर्जुन राजपूत (48), मदीना उर्फ मुन्नी इमाम चव्हाण (44), तैनाज़ शाहीन चौहान (19), बेबी मोइनुद्दीन तंबोली (50) को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में और भी बच्चों के बेचे जाने के संदर्भ में पूछताछ की जा रही है।
————————————————
—————
(Udaipur Kiran) यादव