भागलपुर, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार के सबसे बड़े और बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है।
सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए तत्कालीन को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सबडिविजनल ऑडिट ऑफीसर के रूप में तैनात सतीश कुमार झा को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय हो कि 2017 में भागलपुर में सृजन घोटाला सामने आया था। जिसमें लगभग 2000 करोड़ रुपये के घोटाले हुए थे। जिसके बाद से लगातार सीबीआई की टीम घोटाले के आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। वहीं आज सीबीआई की टीम को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। जिसमें सतीश कुमार झा को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले स्वर्गीय मनोरमा देवी घोटाले की किंगपिन थी। उनकी बहू रजनी प्रिया को सीबीआई कुछ माह पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसके बाद यह सबसे बड़ी गिरफ्तारी बताई जा रही है। कयाश लगाए जा रहे हैं कि सतीश कुमार झा से पूछताछ के बाद कई और लोगों के नाम इस घोटाले में सामने आ सकते हैं।
गिरफ्तार आरोपी को सीबीआई पटना सीबीआई कोर्ट में पेश करने के लिए गाजियाबाद से निकल चुकी है और कल उन्हें पटना सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर