Sports

यूपी अंडर 23 टीम में ऋषभ का चयन

ऋषभ सिंह

प्रयागराज, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शहर के क्रिकेटर ऋषभ सिंह का चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित मेंस अंडर 23 स्टेट ‘ए’ ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में किया गया है। यूपी की टीम 19 दिसम्बर को बड़ोदरा के रिलायंस स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध अपना मुकाबला खेलेगी।

झूंसी निवासी जेबी सिंह के पुत्र ऋषभ सिंह ने सरस्वती सेक्टर झूंसी स्थित वर्मा अकादमी में कोच पवन वर्मा के क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं। दायें हाथ के बल्लेबाज ऋषभ विकेटकीपर भी हैं। ऋषभ के चयन पर वर्मा अकादमी के सहायक कोच नितिन यादव, हरिश्चंद्र प्रजापति, अमर यादव, मोहम्मद हारून ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top