ग्वालपाड़ा (असम), 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ग्वालपाड़ा शहर के डीआईसी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री अशोक सिंघल ने बाढ़ प्रभावित लोगों को सहायता वितरित की। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की सरकार द्वारा चलाई जा रही विशेष 12 दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला के तहत आज दूसरे दिन ग्वालपाड़ा के उद्योग और वाणिज्य विभाग कार्यालय के मैदान में यह सभा आयोजित हुई।
इस कार्यक्रम में असम सरकार के स्वास्थ्य एवं जल संसाधन मंत्री अशोक सिंघल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बाढ़ पीड़ित लोगों को चेक प्रदान किए। इसके साथ ही माइक्रोफाइनेंस ऋण माफी योजना के अंतर्गत महिला आत्म-सहायता समूहों को बैंक प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश