West Bengal

बारासत कॉलेज में भिड़े टीएमसीपी और एसएफआई के छात्र, पुलिस पर भी हमला

बारासत कॉलेज में भिड़े टीएमसीपी और एसएफआई के छात्र

उत्तर 24 परगना, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बारासात कॉलेज में मंगलवार को तृणमूल छात्र परिषद और एसएफआई के छात्र आपस में भीड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिस पर भी इस दौरान हमला हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक अधिकारी का दांत इस घटना में टूट गया।

सूत्रों के अनुसार, आर.जी. कर की पीड़िता के लिए न्याय की मांग और संदीप घोष की जमानत पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को एसएफआई की ओर से राज्य के विभिन्न कॉलेजों के सामने विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी क्रम में एसएफआई के छात्र मंगलवार को बारासात गवर्नमेंट कॉलेज पहुंचे। इस पर तृणमूल छात्र परिषद के छात्रों ने कॉलेज के गेट बंद कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। इधर एसएफआई के सदस्यों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पक्ष में बहस शुरू हो गई और उसने मारपीट का रूप ले लिया।

टीएमसीपी का दावा है कि एसएफआई प्रदर्शनकारियों ने उन पर पथराव किया। इसलिए उन्होंने विरोध किया और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी।

टीएमसीपी का दावा है कि वे भी आर.जी. कर की पीड़िता के लिए न्याय चाहते हैं।

दूसरी ओर, एसएफआई ने कहा कि कॉलेजों में लंबे समय से चुनाव नहीं हुए हैं। टीएमसीपी वाले गुंडई पर उतर आए हैं।

टीएमसीपी के एक सदस्य ने कहा कि कॉलेज के अंदर देखो अभी भी ईंटें हैं। यह बदमाशी सिर्फ एसएफआई ही कर सकती है। हमने पहले कभी हमला नहीं किया। कॉलेज का गेट बंद था।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top