ऊना, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने जिला मुख्यालय के स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रशासन को राजनीतिक एजेंट नहीं बनकर काम करने की नसीहत दी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थानीय इकाई द्वारा विधायक को सौंप गए ज्ञापन के बाद मंगलवार यहां जारी बयान में विधायक ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से कांग्रेस नेताओं की उंगलियों पर नाच रहा है।
विधायक ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के इशारे पर ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को महाविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर लगाने से रोका गया, नए छात्रों के स्वागत में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी राजनीतिक द्वेष भाव के कारण ही अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि वह इस पूरे मामले को देख रहे हैं। कॉलेज के छात्र छात्राओं के भ्रमण के लिए दूसरे जिला से गाड़ियां किस कारण मंगवाई गयी। किसके इशारे पर बीबीए और बीसीए के एडमिशन में गड़बड़ी की गई।
उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन को राजनीतिक एजेंट बनने से बचना चाहिए। अन्यथा उन्हें खुद कॉलेज में आकर इन सभी धांधलियों से पर्दा उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। विधायक ने कहा कि जो अपने शैक्षिक जीवन में कॉलेज तक नहीं पहुंच पाए ऐसे लोगों को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि बुलाने के लिए तिकड़मबाजी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन बताया कि ऐसे नेताओं का महाविद्यालय के विकास में क्या योगदान है। विधायक ने चेतावनी दी है कि यदि कॉलेज प्रशासन ने अपने रवैया में सुधार नहीं किया तो इसका खामियाजा जरूर भुगतना पड़ेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल