ठाकुरद्वारा से जसपुर, भूतपुरी, शेरकोट होते हुए धामपुर तक 58 किमी की दूरी तक रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा: सीनियर डीसीएम
मुरादाबाद, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । काशीपुर (उत्तराखंड) – धामपुर (बिजनौर) रेल लाइन का प्राथमिक सर्वे पूरा हो चुका है। अब रेलवे की टीम तय कर रही है कि किन स्थानों से होकर रेल लाइन गुजरेगी। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि ठाकुरद्वारा से जसपुर, भूतपुरी, शेरकोट होते हुए धामपुर तक 58 किमी की दूरी तक रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा। जल्द ही प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जाएगी।
मुरादाबाद मंडल से यह लाइन होकर गुजरेगी। लिहाजा ठाकुरद्वारा, जसपुर से धामपुर तक मुरादाबाद मंडल के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। 1.45 करोड़ रुपये से इसका सर्वे किया गया है। पूरा प्रोजेक्ट करीब 1200 करोड़ रुपये का है। लाइन बिछाने के बाद विद्युतीकरण किया जाएगा। इसके बाद यहां ट्रायल होगा और मुख्य संरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के बाद ट्रेन चल सकेगी। इस कार्य में करीब दो साल लग जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल