रामगढ़, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़-बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग 23 पर ग्राम कोठार, महतो पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार बुजुर्ग महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। इस हादसे में दोनों युवकों की जान बाल बाल बची है। जबकि महिला का पूरा शरीर ट्रक की चपेट में आने से पीस गया था। मृतका की पहचान कुजू ओपी क्षेत्र के दिग्वार पोचरा गांव के हेठबांध पारटांड़ टोला निवासी दुलारी देवी के रूप में हुई है। घायलों में मृतका का भतीजा योगेंद्र महतो और दामाद बोकारो जिले के पेटरवार निवासी मनोज महतो शामिल है। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार दुलारी देवी पिछले कुछ दिनों से अपने दामाद मनोज महतो के घर थी मंगलवार को वह अपने भतीजे योगेंद्र महतो और दामाद के साथ एक ही बाइक (जेएच 09 एयू 5941 )पर सवार होकर वापस रामगढ़ आ रही थी। रास्ते में महतो पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे हैं ट्रक (जेएच 02 एएफ 0252) ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी को भागने लगा। स्थानीय लोगों ने पीछा कर कोठार ओवर ब्रिज के पास ट्रक को पकड़ा। साथ ही ड्राइवर की भी पिटाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को भीड़ से बचाया और उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई। ड्राइवर पूरी तरीके से नशे में धुत्त था। ट्रक ड्राइवर देवेंद्र सिंह बिहार राज्य के जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के कर्री गांव का रहने वाला है।
घटनास्थल पर पहुंचे रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने तत्काल मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। साथ ही ट्रक को जब्त कर थाने भेज दिया। हादसे के बाद गुस्साईं भीड़ लगातार मुआवजे के लिए हंगामा कर रही थी। थाना प्रभारी ने रामगढ़ अंचल अधिकारी से बात कर मृतक के परिजनों को 20 हजार की सहायता राशि दिलवाई। साथ ही यह बताया कि पोस्टमार्टम के बाद प्रावधान के अनुरूप चार लाख रुपए मृतक के परिजनों को मिल जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश