CRIME

शाहजहांपुर में जीजा ने साली की गला रेत कर हत्या की 

शाहजहांपुर में जीजा ने साली की गला रेत कर हत्या की

शाहजहांपुर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सदर बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक ने घर के अंदर सगी साली की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

मोहल्ला लाला तेली बजरिया निवासी निकिता उर्फ कोमल (22) घर पर अकेली थी। इस दाैरान बहनाेई अंशुल घर पहुंचा और साली निकिता की हत्या कर दी। वारदात काे अंजाम देकर जब वाे घर से बाहर निकल रहा था, तभी उसकी सास (निकिता की मां) बाजार से सब्जी लेकर घर पहुंची। दामाद उन्हें भी जबरदस्ती कमरे के अंदर ले जाने लगा। सास ने अंशुल से अपना हाथ छुड़वाकर पड़ोस में रहने वाली मां के घर भागकर पहुंची। इस दौरान अंशुल भागने लगा ताे लाेगाें ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। महिला अपनी मां के साथ घर के अंदर पहुंची और उसने बेटी का शव लथपथ हालत में पड़ा देखा। पड़ोसियाें से मिली घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने निकिता के परिवार वालों तथा मोहल्ले के लोगों से घटना की जानकारी ली है।

एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बहनोई अंशुल अपनी साली निकिता की शादी अपने भाई से कराना चाहता था। निकिता इसका विरोध कर रही थी। इसी को लेकर हुए विवाद के बाद बहनोई ने अपनी साली की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा

Most Popular

To Top