जालौन, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जालौन में दिनदहाड़े एक ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की वारदात हुई। एक शख्स सोने की बाली देखने आया और पल भर में ही चोरी कर ले गया। चोर ने एक डिब्बे में रखी करीब 150 ग्राम सोने की जंजीरें चोरी कर लीं। वहीं, पीड़ित ने संबंधित थाने में तहरीर देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें कि पूरा मामला सब्जी मंडी गोपालगंज का है। यहां पर दिनदहाड़े एक चोर दुकान में ग्राहक बनकर आया और समान देखने के बहाने वहां से ज्वेलरी लेकर फरार हो गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। जिसमें चोर की करतूत साफ-साफ दिखाई दे रही है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर ने कितनी आसानी से दुकान में रखी सोने की जंजीरें चोरी कर लीं।
पीड़ित सोनार रामकुमार स्वर्णकार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में पुलिस जुट गई है। यह घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के गोपालगंज इलाके में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोर को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए काम कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा